वीडियो जानकारी: 03.01.2024, वेदांत संहिता, ग्रेटर नॉएडा<br /><br />प्रसंग:<br /><br />~ जिस रिश्ते में ममता है और मान्यता है तो वहाँ हिंसा भी होगी।<br />~ यदि माँ-बाप का प्रेम निःस्वार्थ होता है तो फिर ये ऑनर किलिंग क्या होती है?<br />~ जिसको आपसे उम्मीद है, अगर वह पूरी नहीं हो तो यदि वह सज्जन वृत्ति का है तो आपकी उपेक्षा करने लगेगा या आपका अपमान करके छोड़ देगा। और अगर राक्षसी वृत्ति का है तो आपका गला काट देगा।<br />~ ममत्व का अर्थ होता है अधिकार। अहंकार से ही ममत्व का जन्म होता है।<br />~ ममता होती ही इसलिए है कि स्वार्थ होता है।<br />~ जहाँ ममता होती है वहाँ प्रेम नहीं होता।<br /><br />संगीत: मिलिंद दाते<br />~~~~~~~~~~~